दूसरा हफ्ता

             दूसरा हफ्ता(13/11/17 -17/11/17)
      
                           तीस दिन की प्रायोगिक अध्यापन का दूसरा हफ्ते मेरेलिए बहुत अच्छी लगी।यह हफ्ते बहुत संभव बहुल था।इस हफ्ते में बालदिवस और प्रमेह दिन मनाया गया।बालदिवस में एक छात्र ने नेहरू जैसी वेशभूषा करके मंच में उपस्थित किया थी।बालदिवस के संबन्ध एक राली भी थी।मैं ने भी इस राली में भाग बनी गयी थी।बालदिवस के अनुबन्ध छात्रों ने कविता,भाषण,संघगीत आदि प्रस्तुत किया गया।मल्यालम अध्यापिका षेरली डीचर ने बालदिवस का संदेश कहा गया।प्रेमेहदिन के बारे में वह उल्लेख किया गया था।थोड़ी देर बाद छात्रों को बालदिवस के अनुबन्ध एक अभिप्रेरणा कक्षा दे दी।16/11/17 में स्कूल में लहरिमुक्त यात्रा का स्वागत किया गया था।छात्रों ने न्यारे लगाकर इस यात्रा को स्वागत किया था।इस यात्रा का मुख्य आर्कषण न्यारे लिखा गया एक हवाई जहाज़ था।बच्चों ने हवाई जहाज़ देखकर बहुत सक्रिय बनी थी।इस हफ्ते में फात्तिम्मा मेम्मोरियल कॉलिज के छात्राध्यापिकाओं ने प्रायोगिक अध्यापन कार्य केलिए आयी थी।14/11/17 में मैं ने मेरी सहछात्राध्यापिका षिबिना की कक्षा निरीक्षण करने केलिए चली गइ।उस की क्षमताओं और कमियों को मैं ने रेखाँकित किया गया।16/11/17 में मैं ने मेरी सह छात्राध्यापिका अमिता की कक्षा निरीक्षण करने केलिए चली गयी।असकी क्षमताओं और कमियों को भी मैं ने रेखँकित किया गया।17/11/17 में स्कूल में के.सी.एस.एल के अनुबन्ध राली भी थी।अनेक छात्रों ने इस में भाग लेने केलिए सफेद कपड़ा पहनी दी।15/11/17 में हमारा हिन्दी अध्यापिका शारिका डीचर ने कक्षा निरीक्षण करने केलिए आयी थी।उन्होंने मेरी क्षमताओं और कमियों के बारे में एक अवबोध दी गयी थी।अध्यापिका के आदेश अनुसार मैं ने मेरी कमियों को दूर करने का तय कर ली।इस हफ्ते मेरेलिए बहुत सफल थी।पाठयोजना के अनुसार कक्षा लगाने केलिए मुझको अवसर मिली थी।अब कक्षा अनुशासन ,व्याख्या करना,श्यामपट कौशल आदि में मैं सफल बनी थी।मेरी कक्षा में बच्चों की भागीदारी भी अच्छी थी।इस हफ्ते मेरेलिए भूल न पाने वाला था।

Comments

Popular posts from this blog

Conscientization report

पहला हफ्ता