HANEEFA KUNJU MEMORIAL COLLEGE OF EDUCATION UMAYANALLOOR CONSCIENTIZATION REPORT Name of student Teacher :GEETHU G PRASAD Subject :Hindi Register no. :17016364003 Topic: "MENSTRUAL HYGIENE DURING PERIODS" INTROD...
पहला हफ्ता (14/6/17 - 16/6/17) चालीस दिन की प्रायोगिक पाठ का पहली हफ्ते मेरे लिए बहुत अच्छी थी।यह हफ्ते में मैं ने मॆरी पाठयोजना के अनुसार शिक्षण शूरू कर दिया।मैं ने बच्चों के बीच अच्छा सहसंबन्ध स्थापित किया है।तालिका और फ्लाश कार्ड द्वारा पढ़ने में बच्चों बहुत चुस्त था।पहली हफ्ते में मैंने बच्चों की हिन्दी भाषा के रुची के बारे में पूर्वज्ञान को जगाया।इस केलिए मैंने आठवीं और नौवीं बच्चों को एक गतिविधि दिया गया है।मैं ने उनको हिन्दी भाषा के बारे में उनका मत कहने का अवसर दिया गाया है।इस हफ्ते में मैं ने कक्षा-अनुशासन में कुछ सशक्त बनी गयी है।बच्चों को अच्छे आमुख देने में भी मैं सफल हुई है।इस हफ्ते में शयामपट कार्य में मैं क...
Comments
Post a Comment