पहला हफ्ता

                 पहला हफ्ता(9/11/17 - 10/11/17)

                           तीस दिन की प्रायोगिक पाठ का पहले हफ्ते मेरेलिए बहुत अच्छी लगी। यह हफ्ते में केवल दो दिन था। मुझको पाठयोजना के अनुसार कक्षा लगाने की अवसर मिली थी।मैंने बच्चों के बीच अच्छा सहसंबन्ध स्थापित करने में सफल हुई थी।मुझको 9E पढ़ाने केलिए मिला है। इस हफ्ते में मैंने "नंगे पैर " नामक कहानी पढ़ाया। छात्रों ने मेरी कक्षा में बहुत सक्रिय रहा था।मैं ने बच्चों का पूर्वज्ञान जगाने केलिए प्रशन पूछती थी।मेरी कक्षा में बच्चों की भागीदारी अच्छी थी।मैंने बच्चों को पाठयोजना के अनुसार गतिविधियाँ दी गयी।गतिविधियाँ करने में बच्चों बहुत चुस्त था।   मैंने कक्षा में तालिका,असली वस्तु , गतिविधि कार्ड , एे.सी.डी  आदि ।का प्रयोग किया था।इस हफ्ते में मैंने तीन प्रायोगिक पाठयोजना पूरा की।एे.सी.डी द्वारा शिक्षण प्राप्त करने में  छात्रों बहुत चुस्त था। मैंने इस हफ्ते में प्रस्तावना कौशल, प्रशन कौशल,पुर्नबलन कौशल,व्याख्यान कौशल आदि का सदुपयोग किया था।इस हफ्ते में मैं ने कक्षा अनुशासन में सफल बनी थी।शयामपट कार्य में मैं असफल बनी थी।बच्चों को पुर्नबलन देने में मैंने ध्यान दिये गये।मैंने इस हफ्ते की मेरी गलतियों को दूर करने केलिए कोशिश करने का तय की।

Comments

Popular posts from this blog

Conscientization report

पहला हफ्ता