तीसरे हफ्ता
तीसरे हफ्ते(20/11/17 - 24/11/17) तीस दिन की प्रायोगिक अध्यापन का तीसरे हफ्ते मेरेलिए बहुत अच्छी लगी।यह हफ्ते बहुत संभव बहुल था।20/11/17 में कैनरा बैंक की प्रबन्धक और कर्मीचारियों ने स्कूल में आयी थी।कैंनरा बैंक के प्रबन्धक ने कक्षा में अच्छी अंग प्राप्तवाली एस.सी विद्यार्थीनियों को नकद पुरस्कार दिया।इस स्कूल से पाँच विद्यार्थीयों को यह पुरस्कार प्राप्त हुइ।पाँचवाँ,छहवाँ और सातवीं कक्षा के छात्रों को 2500 रुपया दिया थी।आठवीं,नवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को 5000 रुपया दिया थी।इस हफ्ते में स्कूल में डी.इ.ओ आयी थी।डी.इ.ओ ने स्कूल की रसोई का निरीक्षण किया था।उसने स्कूल की अन्य पाठ्यसंबन्ध कार्यों का मूल्याँकन भी किया था।23/11/17 में स्कूल में असंब्ली था।इस असंब्ली में छात्रों अभिप्रेरणा कक्षा के अनुबन्ध एक लेखक प्रस्तुत किया था।प्रधानाध्यापिका ने अच्छे लेख प्रस्...